Breaking Ticker

पदोन्नत होकर निरीक्षक बने पुलिसकर्मियों को एसपी ने स्टार लगाकर किया सम्मानित


शिवपुरी। हाल ही में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को पदोन्नत करते हुए निरीक्षक बनाया गया है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में पदस्थत उपनिरीक्षक जो निरीक्षक पद के लिए पदोन्नत हुए हैं पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया, साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले भी मौजूद रहे। जिनका पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टार लगाकर सम्मानित किया उनमें रघुवीर सिंहधाकड़ जो वर्तमान में गोपाल थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह छर्च, सिरसौद सहित गोवर्धन प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा रामराजा तिवारी जो लुकवासा चौकी प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह सतनवाड़ा, दो बार दिनारा, बामौरकलां सहित जिले के अन्य थानों की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुके हैं। इनके अलावा हुकुम सिंह मीणा, अशोक बाबू शर्मा, नीरज राणा, रविन्द्र सिकरवार आदि शामिल हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------