Breaking Ticker

शहर के छात्रावास को लेकर ही संयोजक संवेदनहीन, छात्राओं ने वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप


-न समय पर मिलता भोजन, बीमार होने पर भी नहीं मिलती दवाएं

केदार सिंह गोलिया, 7999366077  शिवपुरी। शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा छात्रावासों का संचालन भी किया जा रहा है जिनमें अध्ययन हेतु उचित सुविधाएं भी शासन स्तर से मुहैया कराई जाती हैं, लेकिन शासन के ही नुमाइंदों द्वारा इनमें सेंध लगाने का काम किया जा रहा है जो कि शासन की मंशा के विपरीत है। इसी तरह का बुधवार को जिला मुख्यालय पर उस समय देखने को मिल जब शिवपुरी शहर के कमलागंज क्षेत्र के शासकीय सीनियर बालिका छात्रावास की करीब दो दर्जन छात्राओं ने बुधवार को कलेक्टर के नाम जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी के पास एक शिकायती आवेदन लेकर पहुंची। छात्राओं की शिकायत के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग की लापरवाही और उदासीनता साफ देखने को मिली। यहां बता दें कि जिला संयोजक द्वारा यदि उक्त छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया होता तो शायद छात्राओं को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। 

छात्राओं ने हॉस्टल की वार्डन पर मनमानी के आरोप लगाते हुए हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं में सुधार करने की मांग की है। शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में उन्हें मेन्यू के अनुसार नाश्ता और खाना नहीं दिया जा रहा है। उन्हें हर रोज खाने में सिर्फ नाममात्र मसाले डालकर फीकी सब्जी दी जाती है। इतना नहीं हॉस्टल में गंदगी रहती है। टॉयलेट में बाल्टियां तक नहीं है और दरवाजे भी खराब हैं। जब कोई छात्रा बीमार पड़ जाती है तो उन्हें दवा भी नहीं दी जाती है और उन्हें पढ़ाई छोड़कर घर जाने की बात कही जाती हैं। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में आए दिन बिजली व्यवस्था बिगड़ जाती है। जब वार्डन से शिकायत करते हैं तो वे हमें डांट देती हैं। छात्राओं ने बताया कि जब हॉस्टल में खाने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने की शिकायत होस्टल अधीक्षिका लता कटारे से की जाती है तो अधीक्षिका द्वारा उन्हें हॉस्टल से निकालने की धमकी दी जाती है। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में बरती जा रहीं अनियमितता की शिकायत दर्ज कराने से पहले ही अधीक्षिका अधिकारियों के पास पहुंच जाती है। बता दें कि जब आज छात्राएं शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी लेकिन इससे पहले ही अधीक्षिका लता कटारे आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर पहुंच चुकी थीं। शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं को जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने जांच के बाद कार्रवाई और हॉस्टल में व्याप्त खामियों को दूर करने का आश्वासन दिया है।

इनका कहना है

बालिकाओं ने छात्रावास में अनियमितताओं की शिकायत की गई। जांच टीम नियुक्त कर जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

उमराव सिंह मरावी

प्रभारी एडीएम और सीईओ, जिला पंचायत शिवपुरी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------