Breaking Ticker

कांग्रेस जिला सचिव महदोरिया का गांव में सतत जनसंपर्क जारी


शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रिटायर्ड एसडीओ रामरूप महदोरिया का सतत् जनसंपर्क जारी है। उनके द्वारा लगातार ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस रामरूप महदोरिया ग्राम ढंगा (काली पहाड़ी), मुंगावली, प्राणपुर, दवरा, बाम्होरी, नैनागीर आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचे और जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्हें आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान रामरूप महदोरिया के साथ भगवान सिंह कुशवाहा कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष, जिला महासचिव नवाब सिंह बैंसला एडवोकेट, अश्विनी शर्मा एडवोकेट मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस सचिव,  तथा श्यामसुंदर गुप्ता जिला सचिव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां बता दें कि रामरूप महदोरिया करैरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। उनके द्वारा लगातार जनसंपर्क और कांग्रेस के अभियानों के माध्यम से लोगों में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------