Breaking Ticker

रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह रहेगा बंद, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

शिवपुरी- आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.वी.डाकबंगला फीडर के 11 के.व्ही.न्यूब्लॉक फीडर, 11 के.व्ही.खुड़ा फीडर, 11के.व्ही अस्पताल फीडर, 11 के.व्ही. विवेकानंद फीडर, 11के.व्ही. कोर्ट फीडर, 11 के.व्ही. जल मंदिर फीडर, 11 के.व्ही कमलागंज फीडर, 33 के.व्ही. कोलारस फीडर तथा 33 के.व्ही. गोवर्धन फीडर पर 7 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 11 के.व्ही.न्यूब्लॉक फीडर, 11 के.व्ही.खुड़ा फीडर, 11के.व्ही अस्पताल फीडर, 11 के.व्ही. विवेकानंद फीडर, 11के.व्ही. कोर्ट फीडर, 11 के.व्ही. जल मंदिर फीडर, 11 के.व्ही कमलागंज फीडर के बंद रहने से 7 मई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक न्यू ब्लॉक, सदर बाजार, टेकरी, वर्धमान शोरूम के आसपास जलमंदिर रोड इत्यादि आस पास का क्षेत्र संतोषी माता मंदिर सर्किट हाउस, शक्तिपुरम खुडा रामवाग कालोनी, नवाब साहब रोड, अस्पताल चौराहा, एमएम हॉस्पिटल चौराहा, बजरंग कॉलोनी, विवेकानंद कालोनी, डी.जे. साहब की कोठी सहगल टेन्ट होउस, कोर्ट के आसपास का क्षेत्र, कलेक्टर कोठी रोड़, जल मंदिर, मीट मार्केट वर्धमान शोरूम के पीछे, मामू पान वाले की गली, कमलागंज, बैंक कॉलोनी, बाबूक्वाटर, नवग्रह मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. कोलारस फीडर के बंद रहने से 7 मई को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. कोलारस से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. गोवर्धन एवं खटका से जुड़े प्रभावित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------