सभी का हर विपरीत परिस्थितियों में मिला सहयोग उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है जो कि अविस्मरणीय है: एसडीओपी राजपूत
पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के स्थानांतरण होने पर पिपरघार में विदाई समारोह आयोजित
पोहरी। पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के स्थानांतरण होने पर पोहरी की ग्राम पंचायत पिपरघार में सरपंच बृजमोहन धाकड़, एड. आनंद धाकड़ के फार्म हाउस पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एड. आनंद धाकड़, सतनवाड़ा, रेंजर इंद्रसिंह धाकड़, भमर सिंह धाकड़, पत्रकार योगेन्द्र जैन, भैया काजी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है और इससे सभी को रूबरू होना है। पोहरी से उनका खास लगाव रहा है। उन्होंने सकारात्मक सोच, दृढ़ इच्छा शक्ति, टीम भावना से काम करते रहने पर बल दिया और कहा कि पोहरी अनुभाग अंतर्गत थाना क्षेत्रों में शांति सुरक्षा व्यवस्था और यहां के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप बेहतर तरीके से काम करने का हर सम्भव प्रयास किया। उन्होंने पोहरी के लोगों, पत्रकारों व उनके साथ काम करने बाले थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि यहां पर सभी का हर विपरीत परिस्थितियों में मिला सहयोग उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है जो कि अविस्मरणीय है। साथ ही उन्होंने विदाई समारोह की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक आयोजक एड. आनंद धाकड़ ने कहा कि एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत एक ईमानदार संवेदनशील पुलिस अफसर के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान है। एसडीओपी साहब के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनकी मृदु भाषिता व मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान पोहरी सहित कई थानों के थाना प्रभारियों को कानून का राज स्थापित करने में बड़ा सहयोग मिला है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में जनता के साथ बेहतर समन्वय के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करने में उनकी कार्यशैली अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी एसडीओपी का यह कार्यकाल यादगार रहेगा। इन दौरान कार्यक्रम में सभी लोगों द्वारा एसडीओपी श्री राजपूत को फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई और भावी जीवन की शुभकामनाएं दी है। एसडीओपी श्री राजपूत का स्थानांतरण बुधनी के लिये हुआ है।







