Breaking Ticker

केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से 15 दिवसीय योगा एण्ड फिटनेस कैंप 1 मई से



शिवपुरी। खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, खेल और युवा कल्याण म.प्र. शासन के निर्देशानुसार जिले के युवाओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय पर 15 दिवसीय योग एण्ड फिटनेस केंप 1 मई 2022 से श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर जाधव सागर शिवपुरी में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक एवं फिटनेस ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले युवकों को अपना ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन लिंक  https://forms.gle/po9n2fc7WizfPQUm6   पर करना अनिवार्य होगा।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के.के. खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीया खेल मंत्रीजी के निर्देशानुसार जिले के युवकों को अधिक से अधिक स्वस्थ्य लाभ पहुंचे इस हेतु केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के 12 स्थानों पर ओपन जिम स्थापित की गई है, जिसका उपयोग कर आम जनता अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहीं है। इसी क्रम में 1 मई 2022 से 15 दिवसीय योग एवं फिटनेस केंप का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में किया जा रहा है। इच्छुक युवकों से अनुरोध है कि आयोजित कैंप में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ के गुर सीख सकते है। केंप में सम्मिलित होने हेतु राशि रू. 300/- पंजीयन शुल्क निर्धारित है। सम्मिालित होने वाले युवकों को अपना रजिस्ट्रेशन ऑन लाईन  https://forms.gle/po9n2fc7WizfPQUm6   अथवा ऑफ लाईन कराना अनिवार्य होगा। ऑफ लाईन रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यालय समय 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक उपस्थित होकर करा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit