Breaking Ticker

परिवार में या आसपास कोई महिला पीडि़त है, तो उन्हें वन स्टॉप सेंटर भेजें


महिला बाल विकास द्वारा स्कूली छात्राओं को दी सजग रहने की सीख

शिवपुरी। शुक्रवार को शहर के शासकीय एकीकृत शाला कन्या माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड एवं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में महिला एवं बाल विकास तथा बाल कल्याण समिति द्वारा छात्राओं जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं को अधिकारों तथा कर्तव्यों के साथ साथ महिलाओं और बच्चों के लिए बने कानूनों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडेय ने कहा कि अगर किसी का कोई व्यवहार तुम्हें असहज लगे ,तो यह अपनी मां को जरूर बताओ,अगर उन्हें बताने में संकोच हो तो चाइल्ड लाइन नंबर १०९८ पर कॉल करके बताओ। बाल कल्याण समिति सदस्य सुगंधा शर्मा ने कहा कि आप अपनी बात पॉस्को ई बॉक्स में ऑनलाइन भी दर्ज कर सकतीं है। आपकी यह सब जानकारी गोपनीय रहती है। जानकारी मिलते ही हम ओर हमारी टीम आपकी मदद करेगी। बाल कल्याण समिति सदस्य रविंद्र कुमार ओझा ने बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हम आपकी मदद के लिए आप तक पहुंचते है। सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए अपने और आसपास होने वाले बाल विवाह के आयोजनों की सूचना चाइल्ड लाइन नंबर १०९८ पर देने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं से अधिकार और कर्तव्यों से संबंधित प्रश्न पूछे गए,जिनका सही जबाव देने वाली बालिकाओं को उपहार दिए गए।

बॉक्स

महिलाएं अपनी पीड़ा 181 पर बता सकतीं है

वन स्टॉप सेंटर से गुंजन शर्मा ने छात्राओं से कहा कि  महिलाओं पर होने वाली हिंसा का सीधा असर बच्चों के विकास पर पड़ता है। एक पीडि़त मां अपने बच्चों को बेहतर भविष्य नहीं दे पाती। आसपास कोई घरेलू हिंसा या अन्य प्रकार की हिंसा से पीडि़त है, तो उसे वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दें। आरती शर्मा एवं स्वेता गुप्ता ने वन स्टॉप सेंटर के कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए अपने आसपास की महिलाओं को महिला शिक्षिका ज्योति भार्गव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है। कार्यक्रम में महिला बाल विकास से मनीष शर्मा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिविल राम भगत, एचआर मिश्रा , भगवती प्रसाद मिश्रा, मनोज पुरोहित, बृजेश बाथम, ज्योति भार्गव, ज्योति श्रीवास्तव, संध्या शर्मा, वन स्टॉप सेंटर से आरती खटीक आदि उपस्थित हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit