Breaking Ticker

रेडिऐन्ट कॉलेज ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया स्थापना दिवस



पुत्र को देते देख पिता ने भी किया रक्तदान

शिवपुरी। आज रेडिऐन्ट कॉलेज द्वारा अपने न्यू कैम्पस के 10 वें स्थापना दिवस के अवसर पर लगाये गये रक्तदान शिविर में कॉलेज के छात्र भास्कर आर्य ने प्रथम बार रक्तदान किया। अपने पुत्र को रक्तदान करते देख उसके पिता ओमप्रकाश आर्य ने भी रक्तदान करने का मन बनाया और पिता व पुत्र ने साथ-साथ रक्त दिया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. पवन जैन (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी), सुनील खेमरिया (नगर निरीक्षक शिवपुरी शहर), रणवीर यादव यातायात प्रभारी ने विद्यार्थियों को उनके इस पुण्य कार्य के लिये हौसला बढ़ाया और उन्हे इसी तरह समाज की सेवा आगे भी करते रहने का आहवान किया। रेडिऐन्ट कॉलेज के इस रक्तदान शिविर को भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा शिवपुरी के सहयोग से कल्याणी धर्मशाला में लगाया गया था। रेडक्रास सोसायटी के शिवपुरी शाखा के सचिव समीर गांधी ने मंच का संचालन करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी। शिविर में रक्तदान करने आये सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ मेम्बर्स को रेडक्रास सोसायटी द्वारा पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किये गये ।रेडक्रास सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी आलोक इंन्दौरिया ने कॉलेज एवं विद्यार्थियों को इस पुनीत कार्य के लिये शुभकामनायें दी और वायुदूत एप डाउनलोड कर इन पौधों को अपने-अपने घर में लगाकर फोटो अपलोड करने का निवेदन किया। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन आलौक इंदौरिया, सचिव समीर गांधी, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, सह सचिव राहुल गंगवाल, एवं अन्य सदस्य राहुल गोयल, हनी हरयानी, रवि गोयल लवलेश जैन एवं रेडिऐन्ट कॉलेज के कॉ-ऑडिनेटर अखलाक खान, डॉ. खुशी खान एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज संचालक शाहिद खान ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

कुल 31 यूनिट हुआ रक्तदान

शिविर में कॉलेज संचालक शाहिद खान सहित निम्न 31 विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में वेदप्रकाश यादव, प्रदीप खरे, मनीष धाकड़, मनीष जैन, कमल किशोर धाकड़, सागर मौर्य,उर्वशी शर्मा,कल्पना बुद्वराजा राहुल गंगवाल, अनिल कुशवाह, रितीक सिकरवार,सुमित सोनी, भास्कर आर्य,निखिल मिश्रा, तनिक कटरोलिया, मोहित रघुवंशी,राजा रावत,अंकित सैन, हरिओम राठौर, नगमा बानो, छाया धाकड,सुभी जैन, दीपक शर्मा, मंयकराज मिश्रा,विशेष बंसल,आकाश पवैया,साक्षी राजावत, रितीक कुशवाह आदि शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit