शिवपुरी। रन्नौद थाना पुलिस ने विगत पाँच वर्षों से पशुकू्ररता के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता को मुखबिर से जानकारी मिली कि माननीय न्यायालय कोलारस के प्रकरण क्रमांक 766/17 के अपराध क्रमांक 132/17 धारा 11 घ पशुक्रूरता के मामले में स्थाई वारंटी राजू पुत्र पंचम निवासी बघनरी कदवाया जिला अशोकनगर, बदरवास में घूम रहा है। रन्नौद थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता, प्रआर रामप्रवेश, सरदार सिंह, आर उधम, केदारी, रणवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यहां बता दें कि थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता द्वारा क्षेत्र में काफी हद तक अपराधों पर अंकुश लगाया है और अपराधियों को सलाखों के पीछे तक पहुंचाया।


.jpg)






