उत्कृष्ट, नवीन और पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में 150 पौधे लगाने का लक्ष्य
शिवपुरी। वायुदूत अभियान के तहत दिनांक 2 मार्च 2022 को छात्रावास, आश्रमों में पौधे लगाए जाएंगे। जनजातीय कार्य विभाग जिला शिवपुरी के जिला संयोजक आरएस परिहार के मार्गदर्शन में अधीक्षक, अधीक्षिकाओं के द्वारा वायुदूत अभियान के तहत तीन हजार पौधे छात्रावासों, आश्रमों में लाए जाएंगे। पौधे लगाने के बाद वायुदूत एप पर अपलोड भी करेंगे। जहां किराए के भवन हैं वह अधीक्षक नजदीकी गांव में जाकर पौधे लगाएंगे। वायुदूत अभियान के तहत उत्कृष्ट बालक छात्रावास एवं सीनियर नवीन बालक छात्रावास टीव्ही टॉवर, अनु. जाति पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास खिन्नी नाका शिवपुरी में अधीक्षक आरसी दिवाकर द्वारा स्टाफ और छात्रों के साथ मिलकर 150 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास लाल कॉलेज के पास शिवपुरी में अधीक्षक दीपक तोमर द्वारा कर्मचारी एवं छात्रों के साथ मिलकर 50 पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण को लेकर छात्रावासों में उत्साह बना हुआ है।






