बिना सोशल डिस्टेंसिंग पालन के टीम को झोंक रहे गश्त में कच्ची शराब पकडऩे
शिवपुरी वृत्त प्रभारी भारद्वाज हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
केदार सिंह गोलिया
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए भले ही मप्र शासन व प्रशासन की मुखिया जिला कलेक्टर अनुग्रह पी. द्वारा गाइडलाइन तय की हों, लेकिन इस गाइडलाइन का जिला आबकारी अधिकारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हें फर्क पड़ता है तो सिर्फ और सिर्फ शराब ठेकेदार के मिजाज से। शराब ठेकेदार को खुश करने के लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। सूत्रों की मानें तो ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी अधिकारी विभाग के स्टाफ को कच्ची शराब को पकडऩे के लिए लगातार गश्त में झोंक रहे हैं इस दौरान स्टाफ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के वाहनों में सटकर बैठा नजर आता है। इसी का नतीजा है कि शिवपुरी वृत्त प्रभारी भारद्वाज भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। खासबात यह है कि शिवपुरी वृत्त में शराब ठेकेदार द्वारा भी खुलेआम लाइसेंसी दुकान के अलावा शराब का विक्रय कराया जा रहा है जो कि नियम विरूद्ध है, लेकिन आबकारी अधिकारी की मेहरबानी से ठेकेदार की यह करतूत भी उन्हें नियमानुसार ही प्रतीत होती है। दबी जुवान आबकारी स्टाफ भी अपने अधिकारी से खफा हैं क्योंकि कोरोना में उनको भी अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है, लेकिन वह मजबूरीवश कुछ कह नहीं सकते।
शिवपुरी वृत्त प्रभारी भारद्वाज हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
केदार सिंह गोलिया
