12 करोड़ से अधिक लागत के 37 नवीन सामुदायिक स्वच्छा परिसर हुए स्वीकृत
पोहरी। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में जब से पोहरी से पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा राज्यमंत्री पीडब्ल्यूडी बने हैं तब से पोहरी विधानसभा में विकास कार्यों की झड़ी सी लग गई है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरी विधानसभा वासियों के लिए दिन प्रतिदिन कोई न कोई सौगात मिल रही है। अभी तक पोहरी विधानसभावासियों को मप्र सरकार से करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिल चुकी है। इसी क्रम में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरी विधानसभा में 12 करोड़ 8 लाख 76 हजार रुपए की लागत से शहर की तर्ज पर गांवों में 37 सार्वजनिक सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। जनपद पंचायत पोहरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता परिसर निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है जिसमें से प्रत्येक की लागत 3 लाख 48 हजार रुपए है। इन सार्वजनिक सुलभ शौचालयों के निर्माण के बाद ग्राम पंचायतों को एक नई दिशा मिलेगी और किन्हीं कारणवश जिन ग्रामीणों के घरों में शौचालय नहीं बन सके न केवल उन्हें राहत मिलेगी, बल्कि ऐसे परिवारों की बहन बेटियों को लोकलाज और शर्मिंगदी से भी छुटकारा मिलेगा।
इन ग्राम पंचायतों में होगा नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण
पोहरी जनपद पंचायत की जिन ग्राम पंचायतों में 12 करोड़ 8 लाख 76 हजार रुपए की लागत से 37 नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण होना है उनमें कनाखेड़ी, हर्रई, कैमई, खरईडाबर, खरवाया, पोहरी, छर्च, कृष्णगंज, अगर्रा, ककरई, परासरी, खैरारा बनवारीपुरा, जाखनोद, ग्वालीपुरा, बेंहटा, परिच्छा अहीर,मारोरा अहीर, चकराना, पिपरघार, वेशी, भौराना, गोवर्धन, बूढदा, बिलौआ, टोडा, घटाई, अतवेई, आंकुर्सी, सेवाखेड़ी, गोबरा, बमरा, भैंसरावन, गाजीगढ़, दुल्हारा, भटनावर और झिरी शामिल हैं।
यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी
पोहरी बस स्टेण्ड पर बसों से ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी आदि स्थानों से आने यात्रियों की लंबे समय से सार्वजनिक शौचालय की मांग थी, खासकर महिला यात्रियों की। जब सुरेश राठखेड़ा विधायक थे जब उनके समक्ष यह मांग उठी, लेकिन जैसे ही वह राज्यमंत्री बने थे तो उन्होंने इसका प्रमुखता से ध्यान रखा और यात्रियों की यह मांग पूरी की। कृष्णगंज पंचायत में स्वीकृत नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण बस स्टेण्ड पर होगा।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077