सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय का हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
0
8:24 pm
शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ उ.मा.आवासीय विद्यालय शिवपुरी की माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी परीक्षा में परीक्षा में कुल 76 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 74 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा 2 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए ।
भैया नरेन्द्र सिंह यादव ने गणित संकाय में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही जीव विज्ञान संकाय में भैया नारायण ने 93 प्रतिशत तथा कृषि संकाय में भैया आयुष पटेल ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।
विद्यालय के प्राचार्य पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा में गणित संकाय में 38 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम श्रेणी में 37 द्वितीय श्रेणी में 1, जीव विज्ञान संकाय में 15 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम श्रेणी में 14 द्वितीय श्रेणी में 1 तथा कृषि संकाय में 23 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए , इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने भैयाओं के गृहग्राम जाकर उनके परिजनों के साथ उनको सम्मानित किया ।इस अवसर पर सभी छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानसिंह कौरव, प्राचार्य पवन शर्मा सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश के अध्यक्ष शिरोमणि दुबे, शिवपुरी विभाग समन्वयक रूपेश विश्वकर्मा सहित समस्त आचार्य परिवार एवं विद्या भारती के पदाधिकारी एवं जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
Tags