जून के महीने में सिंध का पानी गंगाजल से कम नहीं
पार्षद सहित कोरोना फाईटर जल कर्मियों का वार्ड वासियों ने किया सम्मान
शिवपुरी। जनप्रतिनिधि में यदि जन भावनाओं के अनुरूप काम करने का भाव है तो फिर समस्याएं खुद व खुद दूर होती चली जाती हैं। यह बात आज वार्ड क्रमांक 38 के वरिष्ठ भाजपा पार्षद एवं पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भानु दुबे ने उक्त उद्गार व्यक्त किए उन्होंने यशोधरा राजे सिंधिया की अथक मेहनत का परिणाम बताया कि आज जो वार्ड में सिंध जलावर्धन योजना के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंचा हैं यह उन्हीं शतत मॉनीटरिंग का प्रतिफल हैं। वार्ड के नागरिकों ने आज गंगा दशहरे के अवसर पर घर-घर ङ्क्षसध का जल देखकर वार्ड वासियों ने स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया जिंदाबाद के नारे भी लगाए साथ ही वार्ड पार्षद भानु दुबे ने भी आभार ज्ञापित करते हुए सिंध को यशोधरा राजे सिंधिया के भागीरथी प्रयासों की देन बताया।
वार्ड के नागरिकों ने श्री दुबे ने सम्मान स्वीकार करने की बजाय वार्ड के ही वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। और उन्हीं से इस सिंध पाइप लाइन का लोकार्पण भी कराया। इसके अलावा वार्ड में अच्छी सेवाएं देने वाले नगरपालिका के कोरोना फाइटर जल कर्मियों का अपनी ओर से सम्मानित किया। वार्ड 38 के स्थानीय भार्गव गली में आयोजित किए गए इस अभिनंदन समारोह में नागरिकों ने कहां की गंगा दशहरे पर सिंध का पानी उनके नलों की टोटियों से आना वह भी जून के महीने में अपने आप में गंगा जल से कम नहीं है। इस अवसर पर यशोधरा राजे सिंधिया के साथ पार्षद का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पार्षद ने कोरोना फाइटर जल कर्मी संजीव दुबे और नरेंद्र माथुर सहित वार्ड के वरिष्ठ नागरिक बालकृष्ण पांडे ओम प्रकाश दुबे, पुरुषोत्तम भार्गव, जगदीश भार्गव, सुरेश रामपाल सिसोदिया, केशव भार्गव का भी स्वागत किया। इस दौरान मनोज तिवारी, पप्पू चाचा, अरुण तिवारी, गौरव भार्गव, नरेंद्र माथुर पंप अटेंडर, सौरव समाधिया, महेश पहारिया, आशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
पार्षद सहित कोरोना फाईटर जल कर्मियों का वार्ड वासियों ने किया सम्मान
शिवपुरी। जनप्रतिनिधि में यदि जन भावनाओं के अनुरूप काम करने का भाव है तो फिर समस्याएं खुद व खुद दूर होती चली जाती हैं। यह बात आज वार्ड क्रमांक 38 के वरिष्ठ भाजपा पार्षद एवं पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भानु दुबे ने उक्त उद्गार व्यक्त किए उन्होंने यशोधरा राजे सिंधिया की अथक मेहनत का परिणाम बताया कि आज जो वार्ड में सिंध जलावर्धन योजना के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंचा हैं यह उन्हीं शतत मॉनीटरिंग का प्रतिफल हैं। वार्ड के नागरिकों ने आज गंगा दशहरे के अवसर पर घर-घर ङ्क्षसध का जल देखकर वार्ड वासियों ने स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया जिंदाबाद के नारे भी लगाए साथ ही वार्ड पार्षद भानु दुबे ने भी आभार ज्ञापित करते हुए सिंध को यशोधरा राजे सिंधिया के भागीरथी प्रयासों की देन बताया।
वार्ड के नागरिकों ने श्री दुबे ने सम्मान स्वीकार करने की बजाय वार्ड के ही वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। और उन्हीं से इस सिंध पाइप लाइन का लोकार्पण भी कराया। इसके अलावा वार्ड में अच्छी सेवाएं देने वाले नगरपालिका के कोरोना फाइटर जल कर्मियों का अपनी ओर से सम्मानित किया। वार्ड 38 के स्थानीय भार्गव गली में आयोजित किए गए इस अभिनंदन समारोह में नागरिकों ने कहां की गंगा दशहरे पर सिंध का पानी उनके नलों की टोटियों से आना वह भी जून के महीने में अपने आप में गंगा जल से कम नहीं है। इस अवसर पर यशोधरा राजे सिंधिया के साथ पार्षद का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पार्षद ने कोरोना फाइटर जल कर्मी संजीव दुबे और नरेंद्र माथुर सहित वार्ड के वरिष्ठ नागरिक बालकृष्ण पांडे ओम प्रकाश दुबे, पुरुषोत्तम भार्गव, जगदीश भार्गव, सुरेश रामपाल सिसोदिया, केशव भार्गव का भी स्वागत किया। इस दौरान मनोज तिवारी, पप्पू चाचा, अरुण तिवारी, गौरव भार्गव, नरेंद्र माथुर पंप अटेंडर, सौरव समाधिया, महेश पहारिया, आशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।






