शीघ्र ट्रांसफार्मर रखवाने का दिया आश्वासन
शिवपुरी। करैरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम निचरौली और हाथरस के ग्रामीण पिछले लंबे समय से बिजली समस्या से जूझ रहे हैं। दोनों ही गांव के निवासियों को अटल ज्योति सेपरेशन लाइट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह हार थककर युवा नेता किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव मानसिंह फौजी से मिले।
मानसिंह फौजी ने ग्रामीणों की गंभीर समस्या को समझते हुए उन्हें साथ में लेकर विद्युत विभाग के एई रवि तिवारी से मिले और उन्हें बताया कि गांव में पिछले लंबे समय से विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं होने से गांव वालों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, साथ ही पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही है। श्री फौजी को विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा शीघ्र ही दोनों गांवों में ट्रांसफार्मर रखवाने का आश्वासन दिया। यहां बता दें कि मानसिंह फौजी किसान हितैषी नेता हैं और वह किसानों की हर समस्या को प्रमुखता से उठाकर जिम्मेदारों के समक्ष लाते हैं। श्री फौजी कांग्रेस के वफादार सिपाही हैं और वह अपने कार्यों से निरंतर लोगों के संपर्क में रहते हैं, साथ ही उनका प्रयास रहता है जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति बना रहे।