केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। मप्र सिविल जज क्लास-2 वर्ष 2019 का फायनल रिजल्ट घोषित हो गया है। इस परीक्षा में शिवपुरी की प्राची चौधरी ने पूरे प्रदेश में 450 में से 296.5 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राची ने बताया कि उसे यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। इससे पहले दो बार वह मेन्स में असफल रही हैं। प्राची चौधरी तात्याटोपे हायर सेकेण्डरी स्कूल सतनवाड़ा के संचालक प्रमोद चौधरी की सुपुत्री हैं जबकि प्राची चौधरी की माता श्रमती पूनम चौधरी हाउस वाइफ हैं। पूनम चौधरी ने बताया कि 2015 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल से लॉय पूरा करने के बाद वह तैयारी के लिए देहली चली गई और एक वर्ष तक सिविल जज की तैयारी की। इसके बाद वह अपने घर शिवपुरी वापस आ गई हैं, जहां पर प्राची ने सेल्फ स्टडी शुरू कर दी। यहां बता दें कि सिविल जज के लिए तीन परीक्षाओं से होकर गुजरना होता है पहली परीक्षाएं लिखित एवं अंतिम परीक्षा इंटरव्यूह के रूप में होती है। प्राची ने तीन बार सिविल जज की परीक्षा दी जिसमें पहले दो प्रयासों में दो परीक्षाएं तो पास कर लीं, लेकिन तीसरी परीक्षा इंटरव्यूह में असफलता प्राप्त हुई। लगातार दो असफलता के बाद प्राची ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और मेहनत और लगन से तैयारी में जुटी रहीं और इसका परिणाम आज सबके सामने आ गया। प्राची चौधरी को सिविल जज बनने पर उनके मित्रों, गुरूजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077