Breaking Ticker

गीता पब्लिक स्कूल को मिला Q.A.T में कॉपीराइट

  • क्वेश्चन आस्किंग ट्रेनिंग में  स्कूल ने हासिल किया गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ,ट्रेडमार्क रजिस्ट्री के अंतर्गत ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन 

शिवपुरी - गीता पब्लिक स्कूल द्वारा अपने विद्यार्थियों के प्रखर भविष्य हेतु  question  asking training  शुरू की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में क्लास में प्रश्न पूछने की हिचकिचाहट को दूर करना तथा प्रश्न पूछने की कला को विकसित करना है। अक्सर देखने में आता है कि लगभग सभी स्कूलों में क्लास में मुश्किल से 4 या 5 बच्चे ही प्रश्न पूछने का उत्साह दिखाते हैं बाकी बच्चे किसी ना किसी झिझक की वजह से प्रश्न पूछते ही नहीं है और बहुत से प्रश्न उनके दिमाग में ही सिमट कर रह जाते हैं। जिससे उनके कांसेप्ट क्लियर नहीं हो पाते और आधे अधूरे ज्ञान के कारण बच्चे कई बार अंकों में पीछे रह जाते हैं। 
विद्यार्थियों की इस कमी को दूर करने के लिए G.P.S ने अपने 15 वर्षों के अनुभव के आधार पर क्वेश्चन आस्किंग ट्रेनिंग की शुरूआत की ।जिसमें 100 से अधिक टेक्निक्स के द्वारा विद्यार्थियों की प्रश्न पूछने की क्षमता को विकसित करने के उपाय दिए गए हैं । ताकि बच्चों में प्रश्न पूछने की हिचकिचाहट को खत्म किया जा सके और सभी बच्चे बिना किसी डर के ,बिना किसी हिचक के, पूरे उत्साह के साथ क्लास में प्रश्न पूछ सकें  और क्लास में बच्चों का हंड्रेड परसेंट पार्टिसिपेशन रह सके और इसमें बड़ी उपलब्धि स्कूल को हासिल हुई, क्वेश्चन आस्किंग ट्रेनिंग में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ट्रेडमार्क रजिस्ट्री के अंतर्गत कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन का प्राप्त होना।  जब मिनिस्ट्री द्वारा इस ट्रेनिंग को unique पाया गया तब इस संबंध में कॉपीराइट का सर्टिफ़िकेट school को जारी किया गया है।यह ट्रेनिंग आने वाले समय में स्टूडेंट्स की presentation skill को बढ़ाने में भी सक्षम है।स्कूल प्रबंधन  विद्यार्थियों के प्रखर भविष्य हेतु इस तरह के  ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाने की दिशा मे प्रारंभ से ही अग्रसर रहा है और भविष्य में भी स्कूल प्रबंधन ने इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाने पर अपनी सहमति व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit