Breaking Ticker

बसपा प्रत्याशी ने पिछोर विधानसभा में किया जनसंपर्क

केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी- आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर  ज्यों-ज्यों  मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनावी सरगर्मियां बढऩे लगी है। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धाकड़ लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने आज पिछोर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क के साथ ही सेक्टर संयोजक, पोलिंग प्रभारीओ की बैठक ली। आज जिन ग्रामों में संपर्क किया उनमें गुरैया धनौरा , राजापुर , पहाडख़ुर्द ,पीपलखेड़ा गावों में जनसंपर्क किया । साथ-साथ सेक्टर संयोजक, पोलिग प्रभारीओ की बैठकें की। बसपा प्रत्याशी धाकड लोकेन्द्र सिंह राजपूत के इस तीन दिवसीय दोरे मे ग्रामीण श्रेत्र मे बसपा कार्यकर्ता मे भारी जोश का संचार हुआ है.कार्यकर्ता बसपा के प्रचार-प्रसार मे लगे हुये है। इसी तरह से आगामी तीन दिवसीय दोरा 8अप्रैल को अशोकनगर विधानसभा,9अप्रैल को चंदेरी विधानसभा, 10 अप्रैल को मुगाँवली विधानसभा, 11अप्रैल को बमोरी विधानसभा,12 अप्रैल गुना विधानसभा के ग्रामीण श्रेत्र मे सघन जनसंपर्क, सेक्टर संयोजक, पोलिग प्रभारी की बैठको को संवोधित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------