शिवपुरी। माता पिता के अलावा अगर तुम्हें कोई इस तरह से छूता जो तुम्हे अच्छा नहीं लगता,तो अपनी मां और पापा को जरूर बताओ। कोई भी रात के समय या अकेले में चलने का कहे तो कभी नहीं जाना चाहिए। माता पिता के अलावा किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। तुम्हारे शरीर के इन चार अंगों (बच्चों को अंगों के बारे में बताते हुए) को मां के अलावा कोई नहीं छू सकता। अकेले में कोई तुम्हें पकडऩे या छूने की कोशिश करे तो तेज आवाज में चिल्लाकर वहां से भाग जाओ यह सीख बच्चों को पुराने रेलवे स्टेशन क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता ललिता जाटव ने बच्चों को दी।
आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को शाला पूर्व की शिक्षा, नैतिक शिक्षा के साथ ही सुरक्षात्मक उपाय भी सिखाये जा रहे है। कार्यकर्ता ललिता जाटव ने बताया कि बच्चों के साथ बढ़ते अपराधों का मूल कारण उनकी अज्ञानता है, इसलिए उन्हें गुड़ टच और बेड टच में फर्क सिखाना जरूरी है। यह बच्चों को अनेक खतरों से बचाने में सहायक होगा। हर स्पर्श के पीछे स्नेह और अपनापन हो यह जरूरी नहीं होता। माता पिता के अलावा अन्य लोगों का शरीर के कुछ विशेष भागों को छूना गलत होता है। बच्चे यदि इसका विरोध करें और असुरक्षित हालातों को समझ सकें इसलिए विभाग के निर्देश पर बच्चों को यह सब बताया जा रहा है। खासकर जब बच्चे अकेले हों या एकांत स्थान पर ऐसी हरकत उनके साथ किसी के द्वारा की जाती है तो चिल्लाकर उसका विरोध कर सकें और भागकर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं, यह उनकी सुरक्षा में सहायक होगा। कार्यकर्ता के साथ ही सहायिका मंजू कुशवाह का भी पूर्ण सहयोग करतीं है।