Breaking Ticker

प्रशिक्षण में महिला कर्मियों ने शेयर किए अपने चुनावी अनुभव

  • मतदान ड्यूटी से पहले बहुत घबराहट थी, किन्तु.... 

पोहरी। लोकसभा निर्वाचन के पूर्व पुरुष-महिला कर्मचारियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण आई.टी.आई. कॉलेज सोनीपुरा पोहरी पर सम्पन्न हुआ। जिसमें सात सौ से अधिक कर्मचारियों ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। दक्षता प्रशिक्षण के समय अनुविभागीय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुकेश सिंह, तहसीलदार लालशाह जगेत, राम निवास धाकड़ एवं धीरज परिहार द्वारा प्रशिक्षण के लिए निर्धारित संपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। जिला निर्वाचन अधिकारियों न समय-समय पर प्रशिक्षण में आकर ईवीएम-वीवीपैट से परिचय कराते हुए मतदान केन्द्र पर प्रयुक्त होने वाले सभी प्रपत्रों को प्रशिक्षणार्थियों से भरवाकर बिंदुवार समझाया।
प्रशिक्षण में महिला कर्मचारियों द्वारा विगत निर्वाचन के दौरान पिंकवूथ में कराए गए मतदान का सभी महिलाओं को अपने अनुभव शेयर किए। इन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतदान ड्यूटी से पहले हमारे अंदर बहुत घबराहट थी, किन्तु निर्वाचन समाप्ति के बाद ऐसा बिलकुल नहीं था। आत्म विश्वास मजबूत हुआ। और आज हमारे अंदर चुनावी ड्यूटी को लेकर कोई घबराहट नहीं है। अच्छा कार्य करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर ने उत्कृष्टता प्रमाण-प्रत्र देकर सम्मानित किया। हमारे द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य भी प्रतिदिन किया जा रहा है।  सरल पोहरी द्वारा प्रशिक्षण में प्रस्तुत चुनावी प्रश्नोतर पहेलियों ने कर्मचारियों द्वारा सीखे गए ईवीएम-वीवीपैट के प्राप्त ज्ञान को और भी अधिक निखारने का काम किया है। प्रशिक्षण प्रभारी धीरज परिहार ने बताया कि कर्मचारियों ने बड़े ही मनोयोग व शांतिपूर्ण ढंग से दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण प्राप्त किया। दोनों कक्षों में दो-दो मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एमटी अंशुल श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, अशोक शर्मा एवं योगेश श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण की बारीकियों को बताते हुए अपनी श्रेष्ठ कार्य कुशलता का परिचय दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------