![]() |
File photo |
शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 आचार संहिता लागू होने के दिनांक 10.03.2019 से दिनांक 30.03.2019 तक शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के सतत मार्गदर्शन में जिला शिवपुरी में आबकारी दल द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय चौर्यनयन, व्यापार में लिप्त लोगों के विरूद्ध अभियान चलाया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती पाण्डेय के अनुसार लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता लागू होने के दिनांक 10.03.2019 से दिनांक 30.03.2019 तक मार्च 20 दिवस में आबकारी दल द्वारा 201.600 लीटर देशी मदिरा जिसका अनुमानित मूल्य 80640 रुपए, 846.200 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जिसका अनुमानित मूल्य 201.550 लीटर बियर जिसका अनुमानित मूल्य 60465 रुपए एवं 6440 किग्रा लहान नष्ट किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 322000 रुपए, जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) एवं (च) के तहत कुल 158 प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त मदिरा का कुल अनुमानित बाजारू मूल्य 679717 रुपए है। अवैध मदिरा निर्माण, धारण, विक्रय के विरूद्ध यह अभियान लोकसभा निर्वाचन 2019 में आचार संहिता लागू रहने तक यह अभियान निरंतर एवं सतत् रूप से जारी रहेगा।