- युवा नेतृत्व ओर समुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
शिवपुरी। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी ओर साहस युवक मण्डल नरवर ने विकास खंड नरवर में मतदाता जागरूकता पर युवा नेतृत्व ओर सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन किया, यह आयोजन 26 मार्च से प्रारम्भ हुआ। जिसमे शिवपुरी जिले के विभिन्न ग्रामों के 40 युवाओं ने प्रतिभागिता की। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न बिषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन 28 मार्च को समापन कर्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव सीएमओ नगर पंचायत नरवर, विशिष्ट अतिथि महेश परिहार बीसी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, एन एल वर्मा ए डी ई ओ जनपद नरवर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव श्रीवास्तव शिक्षक द्वारा की गई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक सत्य नारायण जयंत, राजेन्द्र विजयवर्गीय, वीरेंद्र लोधी ने नेहरू युवा केन्द्र की योजनाओं के बारे में ओर प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताया। कार्यक्रम संयोजक राकेश लक्षकार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि प्रशिक्षित युवा देश के तकदीर ओर तस्वीर दोनों बदल सकता है, मुख्य अतिथि यादव जी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओ को प्रशिक्षित कर ग्राम विकास के लिए तैयार किया जाता है। ऐसे युवा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान कराने का प्रयास करना चाहिए बिशिष्ट अतिथि परिहार ने कहा कि प्रतिभागी युवा इस प्रशिक्षण से प्राप्त होने वाले ज्ञान के द्वारा अपने ग्राम वासियो का ओर ग्राम के विकाश में उपयोग करें। इस अवसर पर वर्मा जी और श्रीवास्तव ओर सोनी जी ने निष्पक्ष मतदान में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र ओर बैग प्रदान किये गए।