शिवपुरी। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और एसपीएस गु्रप के संचालक अशोक ठाकुर को लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल पद पर चुन लिया गया है। शहर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि यहां से लायंस इंटरनेशनल के प्रांतपाल पद पर कोई पहुंचा। वह लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष भी रह चुके है और पूर्व में उप प्रांतपाल के पद पर भी वह पहुंचे। उनके मनोनयन पर शहर वासियों के साथ समाजसेवियों ने खुशियां जाहिर की। वहीं अशोक ठाकुर का कहना था कि अब उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई है। यहां बता दें कि अशोक ठाकुर वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और जिले स्तर पर भी समाजसेवी संस्थाओं मेंं कई पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। इसे अलावा श्री ठाकुर राजनीति में भी सक्रिय हैं और वह वर्तमान में जनपद पंचायत शिवपुरी में उपाध्यक्ष पद पर आसीन हैं।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077