शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से जुआ के फड़ पर दबिश देकर कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बैराड़ कस्बे में जुए के फड़ का संचालन हो रहा है। पुलिस ने जब जुए के फड़ पर दबिश दी तो वहां पर केशव रावत, अनेक धाकड़, हरिचरन परिहार, सतेंद्र धाकड़, किशोर रावत, मंगल रावत को जुआ खेलते हुए दबोच लिया। पुलिस ने जुआरियों के पास से 2350 रुपए नगद सहित ताश की गड्डी जब्त की। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।