Breaking Ticker

एक हाथ में राष्ट्रवाद और दूसरे में विकास का एजेंडा लेकर निकले कार्यकर्ता: महेंद्र सिंह

  • सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गाल पर गुलाल लगाया हो तो उसे में एक लाख का इनाम दूंगा: सुरेन्द्र शर्मा
  • भाजपा की विजय संकल्प सभा सम्पन्न


शिवपुरी। देश को परम वैभव के शिखर में पहुँचाने के लिए सभी कार्यकर्ता एक हाथ में राष्ट्रवाद और दूसरे में विकास का एजेंडा लेकर जनता के बीच जाए ताकि पुन: भाजपा की सरकार और मोदी जी प्रधानमंत्री बने और उन कार्यो को आगे बढ़ाए जिनका संकल्प हम सबने लिया है उक्ताशय के उद्गार भाजपा लोकसभा  प्रभारी एवं पूर्व राज्यमन्त्री महेंद्र सिंह ने विजय संकल्प सभा के अवसर पर कोलारस में दिए।
लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह ने लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा देश में दूसरी बार मौका मिला है कि हमारी सरकार बने ताकि जिन विचारों और उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम संगठन में कार्य रहे है उन्हें पूरा किया जा सके। देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है सीमाएं सुरक्षित हो रही है, विश्व पटल पर हमारे देश का रुतबा बढ़ रहा है, देश के आम नागरिकों के आर्थिक और सामाजिक जीवन के उत्थान के लिए कदम उठाए जा रहे है। हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा सबल नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जैसे संगठनकर्ता है जिनकी अगुवाई में हम लोकसभा के चुनावों में उतर रहे है। 
संकल्प सभा मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा यहाँ मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष बूथ संयोजक और विस्तारक उपस्थित है जिनके कंधों पर आने वाले लोकसभा के चुनाव की पूरी जबाबदारी होगी यदि यहाँ बैठा दायित्ववान कार्यकर्ता संगठन के कार्य को पूरी तन्मयता से पूरा करे और संकल्प ले कि हमे अपने क्षेत्र से पार्टी को विजयी बनाना है तो कोई भी ताकत हमारी विजय नही रोक पाएगी।
श्री रघुवंशी ने कहा आप सभी कार्यकर्ताओं को अपना सर्वस्व देते हुए चुनावो में अपने अपने मतदान केंद्रों को भारी मतों से जीतना होगा इसके लिए आपका प्रवास मतदान केंद्र में होना आवश्यक है जहाँ आप कार्यकर्ताओ से संवाद, वरिष्ठों का मार्गदर्शन, लोगो से चर्चा करे और भाजपा सरकार द्वारा किये गए जन उत्थान के कार्यो को बताना होगा।

भारत का मान-सम्मान शिखर को छू रहा है: वीरेंद्र रघुवंशी 
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि आज भारत का मान-सम्मान शिखर को छू रहा है। हमें गर्व है भारत की सेना विश्व की शक्तिशाली सेनाओं में से एक मानी जा रही है। पहले जब भारत पर प्रहार होता था तो हमारी सेना सफेद झंडा दिखाने वाली सेना के रूप में जानी जाती थी, लेकिन आज दुश्मन के घर में घुसकर हमारी सेना मारकर आती हैं। हमारी सेनाएं पहले भी बहादुर थी, साहस था, शौर्य था लेकिन फर्क इतना था कि पहले नेतृत्व ने देश के सम्मान की रक्षा की छूट नहीं दी गई थी और आज देश की ओर कोई आंख उठाए तो उसे आनेवाली 12 मई को  ऐसा जवाब दो कि उनकी नींद उड़ जाए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं आज  सांसद ज्योतिरादित्य  सिंधिया जी से पूछना चाहता हूं कि वह 18 सालों में अपने क्षेत्र में कितनी रातें जनता के बीच बिताई वह 250 सालों की दुहाई दे कर सिर्फ जनता को छलने का कार्य करते आये है और विकास के नाम पर ठगा है मैं सभी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहता हूं कि यदि किसी ने भी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गाल पर गुलाल लगाया हो तो उसे में एक लाख का इनाम दूंगा इनके नेता राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो 6000 महीने दे कर साल में 72000 रुपए देने का ऐलान करते हैं। ऐसे व्यक्ति को क्या प्रधानमंत्री बनना चाहिए ? सांसद सिंधिया 10 साल उद्योग मंत्री रहे उन्होंने अपनी क्षेत्र में एक भी उद्योग लगाया हो तो बताएं व कितने युवाओ को रोजगार दिलाया यह बताएं

देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है-राजू बाथम
पूर्व राज्यमंन्त्री राजू बाथम ने कहा कि जनता भलिभांति जानती है, इंदिरा जी ने कहा था गरीबी हटाओं कांग्रेस ने गरीबों को ही हटाने का काम किया। आज हमें गर्व होता है कि साढ़े चार साल के भीतर प्रधानमंत्री आवास का पक्का मकान गरीब को मिला। गरीब माँ बहन को उज्जवला की रोशनी मिली। यही फर्क है कांग्रेस और भाजपा में। आज देश में गरीब जनता की भलाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 योजनाएं चलाईं हैं।  आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज में लगने वाले 5 लाख तक की भरपाई नरेंद्र मोदी जी की सरकार करेगी। इससे साबित होता है कि साढ़े चार साल में देश कहा से कहा पहुंचा। आज देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री पहले भी थे लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री जिस देश में जाते हैं वहां प्रत्येक भारतवासी का मन गर्व से भर उठता है।  संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आलू से सोना बनाने का सपना दिखाते हैं वह क्या किसानों के दर्द को समझेंगे उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने के 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा लेकिन आज 3 महीने के बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ अब तक तो राहुल गांधी को 10 मुख्यमंत्रियों को बदल देना चाहिए था। कार्यक्रम का संचालन विपिन खेमरिया एवम आभार रामजीलाल धाकड़ ने किया। इस अवसर पर गुलाब सिंह धाकड़ शुचेन्द्र बोहरे शंकर लाल रावत डॉक्टर राकेश राठोर विपिन खेमरिया राधेश्याम बंसल हेमपाल दांगी कल्याण सिंह यादव भागीरथ कुशवाह गुरप्रीत चीमा मंजू मिश्रा श्याम बिहारी गुर्जर आदि मंचासीन  रहे एवं सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------