बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का मुख्य आकर्षण रहे अभिनंदन वर्धमान
शिवपुरी। गीता पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स ने जहां सबका मन मोह लिया, वहीं इस पेंटिंग्स एग्जिबिशन का मुख्य आकर्षण रही भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पेंटिंग्स। इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा कई नेताओं व देश के वीर क्रांतिकारियों की पेंटिंग्स भी बनाई गई। जहां बच्चों ने पेंटिंग्स के जरिए अपने देश प्रेम को जाहिर किया वहीं कई बच्चों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, देश की समस्याओं, वनों की रक्षा, पशु प्रेम आदि के ऊपर भी कई तरह की पेंटिंग्स बनाई गई।
स्कूल संचालक पवन शर्मा के अनुसार स्कूल में प्रतिवर्ष ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें चयनित पेंटिंग्स को एग्जीविशन में लगाया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर स्कूल में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें से ड्राइंग प्रतियोगिता हमेशा सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है जिसका बच्चे भी बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इसके माध्यम से बच्चे अपने मन की भावनाओं को, अपनी कल्पनाओं को चित्रों के माध्यम से एक नया रूप दे पाते हैं, मानो कि जैसे इन चित्रों में उनका संसार बसा हुआ हो। इस प्रतियोगिता में कक्षा 4 से लेकर आठवीं तक के लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया था।