पुलिस से करें मित्रता रहें भयमुक्त: दीप्ती तोमर
शिवपुरी। अच्छी शिक्षा प्राप्त करें व जीवन में सकारात्मक बातों को शामिल करें। तनाव व भयमुक्त वातावरण का निर्माण करें ताकि आप अच्छा जॉब हासिल कर सकें। किसी प्रकार का अपराध होने या आशंका होने पर एमपीईक्रोप ऐप का एक बटन दबाने पर आपको 15 मिनिट के अन्दर सहायता मिलेगी पुलिस आपकी मित्र है अत: शिकायतकर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
उक्त उद्गार निर्भया प्रभारी इंस्पेक्टर दीप्ती तोमर ने रेडिऐन्ट में आयोजित समारोह में एमपीईक्रोप ऐप की खूबियों को बताते हुए व्यक्त किए। आपने घरेलू हिंसा, बाहरी अपराधों से सुरक्षा के उपाऐ बताये व ट्रेफिक क नियमों का पालन करने की सलाह भी दी। इंस्पेक्टर दीप्ती तोमर, आमिर कुर्रेशी एवं निर्भया टीम मेम्बर ने छात्राओं के मोबाइल पर एमपीईक्रोप ऐप डाउनलोड करने का प्रोसेस बताया। निर्भया टीम का स्वागत प्राचार्य डॉ. शबाना खान ने किया व आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया।









