शिवपुरी। होटल पीएस रेसीडेंसी के सामने शिव कॉलोनी, शिव मित्र मण्डल समिति की ओर से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें पृथ्वी क्लब ने किंग खान टीम को पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। इस मैच में कार्तिक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संजीवनी डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉ. कपिल मौर्य शामिल हुए जबकि अतिथि के रूप में सृजन राजे एवं नीरज कुमार छोटू मौजूद थे। प्रारंभ में अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराया। इस अवसर पर शिव मित्र मंडल समिति क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक रवि सेन, मनोज कुशवाह, घनश्याम जाटव, कुलदीप चौहान, सौरभ चौहान, गोविंद चौहान, प्रदीप राठौर, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश महासचिव सोनू चौधरी आदि उपस्थित थे। जिनके सहयोग से यह टूर्नामेंट आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. कपिल मौर्य ने प्रोत्साहन के रूप में 500 रूपए का नगद पुरस्कार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रतिभाएं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचती है और आपके द्वारा यह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट किया जा रहा है उसमें कहीं प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।








