एक केंद्र पर सख्ती कर की औपचारिकताएं पूर्ण, अन्य पूरे सेंटरों को अभयदान
शिवपुरी/पोहरी। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा शुरू होते ही प्रशासन नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास करता है कि नकल रुक सके, परंतु पोहरी में तो पलट खेल चल रहा है। पोहरी प्रशासन के कुछ अधिकरी व कर्मचारियों ने एक केंद्र पर सख्ती कर अन्य सेंटरो का नकल करने का ठेका की चर्चा जोरों पर है।
क्योंकि एक केंद्र पर सख्ती दिखाने के लिए प्रशासन ने अपनी टीम लगा रखी है जबकि क्षेत्र के अन्य परीक्षा केन्द्रों पर कोई सख्ती देखने को नहीं मिल रही। इससे ऐसा लगता है कि प्रशासन ने पोहरी बैराड़ के कुछ परीक्षा केन्द्रों पर सांठगांठ हुई है। यह सांठगांठ खेल प्रशासन के दोयम दर्जे के रवैए से साफ उजागर होता है। तभी तो जिम्मेदारों द्वारा एक ही सेंटर पर सख्ती कर अन्य सेंटरो से मलाई मारी जा रही है। अपुष्ट सवारों के हवाले से तो खबर यहां तक आ रही है कि भूमाफियाओं का प्रशासन पर काफी दबाव है जिसके चलते कुछ तथाकथित ईमानदार कहे जाने वाले अफसर भी मूकदर्शन की भूमिका में अपनी जेब गरम कर ड्यूटी बजा रहे हैं।







