केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। जैसा कि आप सभी को अवगत ही होगा की मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा दीनदयाल उपचार योजना जैसी निर्धन वर्ग को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाली लाभकारी योजना को बंद कर दिया गया है। इसी का विरोध करते हुए संपूर्ण मध्यप्रदेश में चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले आज 30 मार्च को समस्त जिला चिकित्सालयों के सामने विशाल रूप से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के निमित्त भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी के नेतृत्व में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का विशाल धरना प्रदर्शन जिला चिकित्सालय शिवपुरी के सामने 30 मार्च को सुबह 11.00 से 1.00 बजे तक रखा गया है। आप सभी से उम्मीद है की कांग्रेस की सरकार के इस दुखद निर्णय के लिए हम सब एकजुट होकर काग्रेस सरकार की निंदा करें एवं बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन से अपना बिरोध प्रदर्शन करे। धरना कार्यक्रम में पार्टी के सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी जिला-मंडल पदाधिकारी, पार्षद, जिले में मौजूद समस्त प्रकोष्ठ एवं मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में उपस्तिथ रहेंगे। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस योजना के बंद हो जाने के विरोध में ज्ञापन भी सौंपेंगे। सभी अपनी सहभगिता सुनिश्चित करे।