केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता(एएनएम) एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ एएनएम ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय से प्रारंभ कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि रैली में लगभग 100 कर्मचारी एवं अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने हेतु लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया। कर्मचारियां द्वारा बैनर एवं तख्तियों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया तथा रैली में कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता संबंध नारे भी लगाए गए। जिला अस्पताल चौराहा पर आशा एवं एएनएम आदि कर्मचारियों द्वारा मानव श्रंखला बनाकर मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया। उक्त रैली में जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ.एन.एस.चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, जिला एम एण्ड ई अधिकारी जिनेन्द्र जैन, सहायक ग्रेड-3 हितेश शर्मा, सोहन राजावत, एमआईएस फॉर एलसीडी सुनील जैन एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम द्वारा मतदाता जागरूकता रैली में सहयोग प्रदान किया गया।