दो निकाह सहित 111 कन्याओं के विवाह संपन्न
दिनारा। करैरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत थनरा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शनिवार को एक सौ ग्यारह कन्याएं विवाह के गठबंधन में बंधी जिसमे दो मुस्लिम कन्याओं का भी निकाह हुआ। कार्यक्रम का आयोजन करैरा जनपद सीईओ आर के गोस्वामी, ग्राम पंचायत थनरा सरपंच संतोष जाटव, ग्राम सचिव हनुमंत परिहार की देखरेख में आयोजित हुआ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति विधायक जशवंत जाटव ने कहा कि अब सरकार ने बेटियों के शादी के लिए यह योजना चलाई। इस योजना के तहत सरकार ने अपने वचन व वादों में जो राशि 25 हजार थी कांग्रेस सरकार ने एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने बढ़ाकर 51 हजार कर दी। आज यहाँ पर सभी वर वधु के सुखमय जीवन के लिए थनरा सरकार के आशीर्वाद की कामना करता हूँ। जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी ने कहा कि लगातार 11 वर्षो से इस थनरा ग्राम में विवाह सम्मेलन होते आ रहे है निश्ंिचत तौर पर सभी ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र है। थनरा सरकार की कृपा हमेशा ऐसी इस ग्राम पर बनी रहें। वर वधु को आशीर्वाद देने विधायक जशवंत जाटव, एसडीएम केसी ठाकुर, महिला बाल विकास आधिकारी प्रियंका बुनकर, सुपरवाइजर ममता सिंह, जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामू यादव,महेंद्र पांडेय, जनपद उपाध्यक्ष एनएस यादव, जनपद सदस्य पुष्पेंद्र यादव, मानसिंह फौजी, अमन लोधी अमोल, दिनारा थाना प्रभारी के एन शर्मा, चौकी प्रभारी विनोद गौतम, सरपंच बल्ली यादव दबरा, ब्रजेश यादव सहरया, बलबान लोधी बैसोरा, संजेश यादव कूड़, अरुण जाटव अलगी, दुर्गसिंह यादव,हरगोविंद सेन,हरिशंकर महाराज,ठाकुर दास कुशवाहा,रामसहाय पाल, होलूराम जाटव सहित समस्त ग्रामीणों व पुलिस स्टाप की व्यवस्था सराहनीय रही। विवाह संपन्न होने के बाद सभी जोड़ो को प्रमाण पत्र दिए गए।







