लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में करेंगे चर्चा
केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी द्वारा सेक्टर एवं पोलिंग पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है। बैठक कर्मचारी भवन में 4 मार्च को दोपहर 1 बजे रखी गई है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी सुआलाल जाटव उपस्थित रहेंगे, जबकि अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी द्वारा की जाएगी। बैठक में विशेष रूप से बसपा-सपा महागठबंधन के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी धाकड़ लोकेन्द्र सिंह राजपूत भाग लेंगे। बैठक में सेक्टर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। बसपा जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।







