शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप
शिवपुरी। आदिम जाति कल्याण विभाग शिवपुरी द्वारा टीव्ही टॉवर के नीचे संचालित उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र और सीनियर बालक नवीन छात्रावास में रहने वाले आधा सैंकड़ा से अधिक छात्रों ने छात्रावास के क्वाटरों में रहने वाले चौकीदार कोमल जाटव और आदिम जाति विभाग के जिला संयोजक के ड्रायवर केवल सिंह पर शराब पीकर गाली गलौंच करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। छात्रों ने बताया कि छात्रावास में डीईओ के ड्रायवर नियम विरूद्ध तरीके से छात्रावास
के क्वाटर में निवास करता है। आये दिन ड्रायवर और चौकीदार द्वारा शराब पीकर उन्हें परेशान किया जाता है। छात्रों द्वारा विरोध करने पर गाली गलौंच से लेकर मारपीट तक उतारू हो जाते हैं। जिसके कारण छात्रावास का माहौल खराब हो रहा है जिससे छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसकी शिकायत वह आदिम जाति कल्याण विभाग में जिला संयोजक के यहां करने पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि डीईओ द्वारा उनसे आवेदन लेने से इनकार कर दिया। छात्रों ने बताया कि कल रात्रि के समय अंकेश जाटव और शिशुपाल जाटव के साथ कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई। छात्रों ने जिला संयोजक से मांग की है कि दोनों कर्मचारियों को छात्रावास से हटाया जाए जिससे छात्रावास का माहौल शांतिपूर्ण हो सके और उनकी पढ़ाई सुचारू से चल सके। मांग करने वालों में अंकेश जाटव, हिम्मत जाटव, पवन, दिलीप, सुल्तान, गोलू, तरुण, सुनील, बंटी लोधी, रूपसिंह, जितेन्द्र, मनीषा, धर्मेन्द्र, लखन, राहुल, पवन, मोनू, इन्द्रसेन, रामपाल, माखन, पवन, अर्जुन, उमेश, प्रवेश, राकेश आदि शामिल हैं।
इनका कहना है
मैंने कुछ दिन पूर्व ही चार्ज संभाला है। अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, मैं मामले को दिखवाता हूं।
राजकुमार सिंह, जिला संयोजक
आदिम जाति कल्याण विभाग शिवपुरी






