शिवपुरी। कमल खिलाओ खेल प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से किया जा रहा हैं। जिसका शुभारंभ बीते रोज शहर के प्लेग्राउण्ड में युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, यातायात विभाग की सब सूबेदार नीतू अवस्थी ने दीप प्रज्वलन कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात दोनों टीमों से अतिथिद्वय ने परिचय प्राप्त कर टॉस किया जिसमें जय शिव क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ओर 89 रन ही बनाई पाई। दूसरी पारी यूनाइटेड क्लब की ओर से पहले खिलाड़ी के रूप में सागर यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाये का एक अच्छा खासा स्कॉर खड़ा कर यूनाइटेड क्लब ने एक छक्के के साथ को जीतकर ले गये। लेकिन मंचासीन लोगों ने इन नवयुवकों का उत्साह वर्धन किया इसके बाद यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के खिलाडिय़ों ने साहस का परिचय देते हुए नौजवान खिलाडिय़ों ने प्लास्टिक की बॉल के माध्यम से चौके और छक्कों की बारिश कर दी और मैच को जय शिव क्लब के कब्जे छीन कर अपने पक्ष में कर लिया। जिसका मैन ऑफ द मैच सागर यादव को 1 विकेट लेके 11 रन दिए 2 ओवर में एवं 77 का शानदार स्कॉर खड़ा करने पर अतिथियों द्वारा दिया गया।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077






