केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी।शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में कार्यरत करीब तीन दर्जन कर्मचारियों के घर में आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है। यह स्थिति सीएमओ का सहारा बने लेखापाल के घर में बेटे की शादी होने के कारण निर्मित हुई है। दरअसल नगरपालिका के लेखापाल चंद्रशेखर गौतम के घर में शादी होने के कारण वह करीब सप्ताहभर से छुट्टी पर हैं उनके द्वारा किसी को अपना चार्ज भी नहीं दिया गया जिसके कारण नगरपालिका में कार्यरत करीब तीन दर्जन कर्मचारियों का वेतन अटक गया है। खासबात यह है कि लेखापाल गौतम का विगत माह में शिवपुरी से स्थानांतरण हो गया है, लेकिन बहुत कम समय में सीएमओ के करीब आ जाने के कारण सीएमओ उन्हें रिलीव करने का निर्णय नहीं ले पा रहा है। जब इस संबंध में सीएमओ से चर्चा करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।
लेखापाल को सीएमओ की बैशाखी कहना इसलिए भी गलत नहीं होगा क्योंकि एक आरटीआई कार्यकर्ता अशफाक खान ने जानकारी प्राप्त करने के लिए नपा शिवपुरी में आरटीआई आवेदन लगाया था जिसके जबाव में लेखापाल ने सीएमओ के कहे अनुसार अशफाक खान को बिना प्रति गिनें आठ हजार रुपए जमा करने का सूचना पत्र जारी कर दिया था जबकि श्री खान को नगरपालिका शिवपुरी कार्यालय द्वारा उक्त राशि के ऐवज में पूरी जानकारी नहीं दे पाए थे लेखापाल।
लेखापाल को सीएमओ की बैशाखी कहना इसलिए भी गलत नहीं होगा क्योंकि एक आरटीआई कार्यकर्ता अशफाक खान ने जानकारी प्राप्त करने के लिए नपा शिवपुरी में आरटीआई आवेदन लगाया था जिसके जबाव में लेखापाल ने सीएमओ के कहे अनुसार अशफाक खान को बिना प्रति गिनें आठ हजार रुपए जमा करने का सूचना पत्र जारी कर दिया था जबकि श्री खान को नगरपालिका शिवपुरी कार्यालय द्वारा उक्त राशि के ऐवज में पूरी जानकारी नहीं दे पाए थे लेखापाल।
कर्मचारी अध्यक्ष हुआ सीएमओ का खास, आखिर कौन सुनेगा निर्दोष कर्मचारियों की पुकार
कर्मचारियों ने अपना नेतृत्व करने दूसरी बार यशपाल जाट को अध्यक्ष चुना है, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों की दम पर सीएमओ के निकट आने वाले यशपाल ने कर्मचारियों की ताकत दिखाकर सीएमओ से बाले-बाले मलाईदार शाखा का प्रभार ले लिया। कर्मचारी अध्यक्ष अब उनके खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। अब ऐसी स्थिति में आखिर कौन सुनेगा इन निर्दोष कर्मचारियों की पुकार।
इनका कहना है
मेरे पास कभी किसी कर्मचारी की फाइल आती है तो मैं उसे रोकता नहीं हूं। मेरे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है।
मुन्नालाल कुशवाह, नपाध्यक्ष शिवपुरी







