करैरा विधायक जसमंत जाटव होंगे मुख्य अतिथि
शिवपुरी। मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करैरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत थनरा में 2 मार्च शनिवार को थनरा सरकार प्रांगण में होने जा रहा है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में करैरा विधायक जसमंत जाटव, जनपद अध्यक्ष करैरा बती आदिवासी, उपाध्याक्ष बेबी-नारायण सिंह यादव के रूप में शामिल होंगे जो वर-वधु को उपहार भेंटकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। खासबात यह है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में कन्या के खाते में 48 हजार रुपए नि:शुल्क डाले जाएंगे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन की आयोजक करैरा जनपद पंचायत है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके गोस्वामी की देखरेख में सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। स्थानीय पंचायत थनरा के सरपंच संतोषकुमार जाटव, सचिव हनुमंत सिंह परिहार, उपसरपंच शम्भूदयाल शर्मा, सहायक सचिव कुंजेश शर्मा सहित थनरा ग्रामवासियों ने कस्बेवासियों से अपील की है कि वह विवाह हेतु अपने लड़का एवं लड़की का पंजीयन कराकर शासन की योजना का लाभ उठाएं। इसके लिए वे सरपंच संतोष जाटव मो.- 8223885947 पर संपर्क कर सकते हैं। सरपंच संतोष जाटव ने बताया कि दहेज जैसी कुप्रथा से मुक्ति, वर-वधु की शादी पंजीकृत, वैवाहिक सुरक्षा, अनावश्यक खर्चों एवं समय की बचत, बाल-विवाह से मुक्ति, जन सेवा व समाज कल्याण, विवाह में जीवन यापन के लिए उत्तम उपहार जैसी महत्वपूर्ण बतों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है।







