स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी के सदस्यों ने की पहल
शिवपुरी। स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी के सदस्यों द्वारा आज रविवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में स्वच्छता का अभियान चलाया। कार्यक्रम शुभारंभ करने से पहले संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण और कैंडल जलाई गई। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और अतिथि के रूप में अजाक्स के जिलाध्यक्ष कमल किशोर कोड़े, पार्क के संरक्षक केशव कौशल, डॉ कपिल मौर्य, सुधीर कोड़े आदि अतिथियों का मिशन संयोजक उमेश श्रीवास्तव के द्वारा माल्यार्पण एवं स्वागत किया गया। सभी सदस्यों से निवेदन किया कि अब हम इस पार्क की सफाई करें नवयुवकों द्वारा पार्क की गंदगी को साफ किया और उन्होंने शिवपुरी वासियों को संदेश देते हुए कहा कि वह अपने आसपास सफाई रखें। छात्रों और युवाओं से कहा कि आप देश का भविष्य है आप ही इस देश का स्वर्णिम विकास कर सकते हैं। स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन के संयोजक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह पार्क देश के उन महामानव के नाम पर है जिन्होंने देश को संविधान दिया और जिनके कारण हमारे देश का नाम पूरे विश्व में जाना जाता है। यह देश संविधान निर्माता बाबा साहेब का है आज उन्हीं के पार्क को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त डाल दिया है। डॉ कपिल मौर्य ने कहा कि जैसे हम सुबह शाम टूटपेसट करके अपने मुंह की सफाई करते हैं जैसे हमको हमारे चारों ओर पड़ी गंदगी को साफ करना चाहिए। इस अवसर पर मिशन के संयोजक उमेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, विकेश श्रीवास्तव, राजीव जैन, भारत गौतम, अभाविप के सदस्यों में से राहुल सिंह पाहडिया, मयंक राठौर, सुधीर कोड़े, नीरज कुमार छोटू, अंकित गोलिया, सोनू चौधरी, विशाल कोड़े, अरिहंत जैन, अजय गौतम आदि सदस्यों द्वारा डॉ अम्बेडकर जी के पार्क की सफाई की।







