पिछोर ।व्यापारी उदय कुमार चौधरी की दुकान कॉलेज चौराहा पर निर्माणाधीन है जिसके एवज में अध्यक्ष संजय पाराशर ने व्यापारी से ₹25000 की मांग की और घर बुलाकर कागजात दिखाने को कहा व्यापारी आज रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे नगर परिषद अध्यक्ष के घर कागजात लेकर पहुंचा तो दरवाजे पर ही कागजातों को देखते हुए ₹25000 मांगे जिसे व्यापारी ने देने से मना कर दिया तो अध्यक्ष ने व्यापारी को गाली देते हुए एक चांटा जड़ दिया घटना नगर में आग की तरह फैल गई और कॉलेज चौराहा मार्केट के व्यापारियों ने एकत्र होकर अध्यक्ष संजय पाराशर के विरुद्ध मामला दर्ज कराने हेतु थाना पिछोर में आवेदन दिया
नगर परिषद अध्यक्ष ने व्यापारी को मारा चांटा
0
2:30 pm
पिछोर ।व्यापारी उदय कुमार चौधरी की दुकान कॉलेज चौराहा पर निर्माणाधीन है जिसके एवज में अध्यक्ष संजय पाराशर ने व्यापारी से ₹25000 की मांग की और घर बुलाकर कागजात दिखाने को कहा व्यापारी आज रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे नगर परिषद अध्यक्ष के घर कागजात लेकर पहुंचा तो दरवाजे पर ही कागजातों को देखते हुए ₹25000 मांगे जिसे व्यापारी ने देने से मना कर दिया तो अध्यक्ष ने व्यापारी को गाली देते हुए एक चांटा जड़ दिया घटना नगर में आग की तरह फैल गई और कॉलेज चौराहा मार्केट के व्यापारियों ने एकत्र होकर अध्यक्ष संजय पाराशर के विरुद्ध मामला दर्ज कराने हेतु थाना पिछोर में आवेदन दिया
Tags







