कोलारस। नगर के पूर्व कोतवाल सतीश सिंह चैहान के भौंती स्थानांतरण के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने कोलारस थाने की कमान टीआई सुरेन्द्र सिंह सिकरवार को सौंपी है। सुरेन्द्र सिंह सिकरवार ने कोलारस में अपना पदभार भी ग्रहण करते हुए अवैध कार्य करने वालों को चेताया है। कोलारस के नए थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सिकरवार इससे पहले पोहरी और ग्वालियर चंबल संभाग के कई थानो में पदस्त रह चुके है। इससे पहले कोलारस थाना प्रभारी रहे सतीश चैहान काफी सुलझे हुए और सरल स्वभाव के साथ ही अपनी अनूठी छाप के लिए नगर में चर्चा में बने हुए है। जिसके चलते टीआई चैहान को जनता और जनप्रतिनिधियों की डिमांड पर भोंती भेजा गया है।
कोलारस के नए थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सिकरवार ने कोलारस थाने में प्रभार ग्रहण करने के बाद हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि पुलिस और जनता के बीच जो दूरी है उसे मिटाकर जनता को पुलिस के करीब लाकर अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिक्ता रहेगी। आखरी पंक्ति के व्यक्ति तक पुलिस द्वारा न्याय पहुंचे यह प्रयास किये जाऐंगे साथ ही पुलिस अधिक्षक महोदय के निर्देश पर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में नगर को अपराध मुक्त भय मुक्त बनाने के लिए प्रयास किये जाऐंगे। जुआ, सटटा जैसे अवैध कृत्यों पर पूर्णता विराम लगाया जाएगा और ऐसे कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया जाएगा। साथ ही चोरियो को रोकने के लिए मैप तैयार कर पोईंट लगाकर गस्त में तेजी लाकर चोरी कि घटनाओं को रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगें। असामाजिक तत्वो के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाऐंगे आम लोगो के लिए थाने के रास्ते खुले है। क्षेत्र के आखरी पंक्ती में लगे व्यक्ति को कानून का पालन कराकर न्याय दिलाया हमारी प्राथमिक्ता है।पूर्व टीआई सतीष सिंह चैहान ने कोलारस में शांती बनाए रखने के लिए अच्छा कार्य किया है। जैसा अन्य थाना प्रभारियों को कोलारस वासियो का प्रेम मिला है ऐसे ही हमे भरपूर सहयोग मिलेगा ऐसी कामना है।







