शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर की मानवीय संवेदना उस समय स्पष्ट हुई जब उन्होंने लूट पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर न केवल उन्हेें ढांढ़स बंधाया बल्कि उन्हें 50 हजार रूपए बतौर सहायता राशि भी दी। विदित हो कि पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम अहीर मारौरा में हथियारबंद बदमाशों ने लोटूराम जाटव के घर में डेढ़ लाख रूपए के गहने और 50 हजार रूपए नगदी की लूटपाट कर ली थी। उक्त गरीब परिवार ने अपनी बिटिया की शादी के लिए एक एक पाई जोड़ कर रखी थी। एसपी की संवेदनशीलता देखकर पीड़ित परिवार की आंखें भर आईं। एसपी ने उन्हें यह भी भरोसा दिलाया कि पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अहीर मारौरा में 70 वर्षीय लोटूराम के घर में हथियारबंद बदमाश लूटपाट के उद्देश्य से घुस गए थे उस समय उनकी पत्नि व पोती रीना भी मौजूद थी। बदमाशों के सामने समर्पण करने के स्थान पर वृद्ध लोटूराम काफी देर तक निहत्थे उनसे जूझते रहे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें पीटकर और परिजनों को बंधक बनाकर 2 लाख रूपए की लूट कर ली। एसपी को जब यह विदित हुआ कि उस परिवार ने अपनी पोती रीना के विवाह हेतु यह राशि एकत्रित करके रखी थी तो वह पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और उन्हें मुखबिर तंत्र के लिए मिलने वाली राशि में से 50 हजार रूपए बतौर सहायता पीड़ित परिवार को दी। इसके लिए गांव वालों ने पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
कोई बड़ा गिरोह नहीं है: एसपी
एसपी ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस लगातार इलाके में सक्रिय है और कोई बड़ा गिरोह नहीं है। इलाके के छोटे मोटे बदमाश इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।






