महाविद्यालय में आबकारी अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को किया जागरुक
शिवपुरी। जिला कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में मप्र शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 के स्वीकृत आबकारी व्यवस्था के तहत आज गुरूवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के मध्य मद्य संयम विषय को लेकर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदिरा के अत्यधिक सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तृत रूप से विचार व्यक्त कर जाग्रत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह राणा, बीएल दांगी, आबकारी उपनिरीक्षक संदीप कुमार लोहानी, अशोक कुमार शर्मा, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. महेन्द्र जाटव, प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार, स्वराज संस्था के संयोजक वीरेन्द्र भुल्ले, अतिथि विद्वान रामजीदास राठौर ने अपने विचार व्यक्त कर युवा छात्र-छात्राओं को अपने प्रेरणापूर्ण विचारों से प्रेरित कर आत्म अनुशासित बनने, चरित्र निर्माण करने व संयमित जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालयीन छात्र अर्शी खान, छात्र अनिल धाकड़, जितेन्द्र पवैया, जितेन्द्र सेन ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।








