मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में कहा
शिवपुरी। बच्चे राष्ट्र के भविष्य है उनके विकास के लिये सभी को समन्वित प्रयास करना होंगे।यह किसी एक विभाग या व्यक्ति का काम नहीं है। इस कार्य में सामाजिक सहयोग की भी नितांत आवश्यकता है। जब सभी मिलकर इस दिशा में सोचेंगे और प्रयास करेंगे तभी हम बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे पाएंगे।
आयोग द्वारा शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष बैंच का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया जिसमें शिवपुरी के अलावा गुना एवं अशोकनगर जिलों के प्रकरणों पर भी सुनवाई की गयी।बैंच में तीनों जिलों के विविध विभागों से सम्बंधित कुल 22 प्रकरण सम्मलित थे।प्रकरणों में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा उनमें की गई कार्यवाही से आयोग को अवगत कराते हुए प्रतिवेदन भी दिया। आयोग अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि आयोग द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि जिले में 17 हजार स्कूल ऐसे है जिनसे बरसात के समय बच्चों का संपर्क टूट जाता है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर बरसात से पूर्व इस समस्या के निदान के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ अजय खेमरिया ने जिले में बाल देखभाल संस्था न होने से बच्चों को संरक्षण देने में आनेवाली कठिनाइयों का जिक्र किया।जिस पर आयोग अध्यक्ष ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के किसी छात्रावास या मंगलम संस्था में आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा मापदंडों की जांच कराकर उपयुक्त संस्थान घोषित कराने की कार्यवाही करें।
आयु निर्धारण प्रमाणपत्र बोर्ड से जारी हो
पूर्व की एक शिकायत पर आयोग ने आपत्ति करते हुए कहा कि उम्र के प्रमाण हेतु जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल के सर्टिफिकेट को ही मान्य किया जावे तथा जिन बालक बालिकाओं के पास उम्र के कोई प्रमाण न हों उनकी आयु निर्धारण हेतु चिकित्सा बोर्ड के प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जावे। निजी चिकित्सकों द्वारा जारी प्रमाणपत्रों पर रोक लगाई जावे।
आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान के द्वारा बाल संरक्षण से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों को कानूनी प्रावधानों का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों लिए समन्वय एवं संवेदनशील मानसिकता से कार्य करने का सुझाव दिया।
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष डॉ अजय खेमरिया एवं बाल कल्याण समिति आलोक एम इंदौरिया, सरला वर्मा, रंजीत गुप्ता एवं अनुज कुमार दुवे, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड प्रतिभा पांडेय एवं रामभजन राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी ओपी पांडेय, सहायक संचालक आकाश अग्रवाल के अलावा श्रम अधिकारी, आदिम जाति, शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र, विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाइल्ड लाइन के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।







