आप पार्टी प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा ने कहा- सभी एजेंटों के पुलिस वेरीफिकेशन का काम पुलिस और जिला निर्वाचन अधिकारी का, नहीं थोप सकते प्रत्याशियों के ऊपर
कलेक्टर की बैठक में प्रत्याशियों से एजेंटों के शपथ लेने पर आप पार्टी ने जताई आपत्ति
शिवपुरी-जिला प्रशासन क्या अपनी जिम्मेदारियों स्वयं नहीं निभा सकता जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर जबरन डाली जा रही है सरेआम पोलिंग एजेंटों को अपराधी बताकर उनका चरित्र प्रमाण पत्र और वह भी पार्टी प्रत्याशियों से मांगना प्रशान की निरंकुश कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करता है यदि प्रशासन अपना काम जिम्मेदारी से नहीं कर सकता तो फिर त्याग पत्र देकर, राजनीति करें लेकिन इस तरह सरेआम बैठक बुलाकर जनता के बीच प्रतिनिधि बनने वाले प्रत्याशियों का अपमान आप पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उक्त तीखे बोल व्यक्त किए आप पार्टी के विधानसभा शिवपुरी से प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा ने जिन्होंने कलेक्टर द्वारा चुनाव लडऩे वाले पार्टी प्रत्याशियों के साथ उनके पोलिंग एजेंटों के सभी दस्तावेज जमा करने के बाद अब ऐन मतगणना के एक दिन पूर्व पार्टी प्रत्याशियों से ही शपथ पत्र के आधार पर एजेंटों का चरित्र प्रमाण पत्र मांग रही है, इस घटनाक्रम को लेकर आप पार्टी ने आपत्ति जताई है और इसे प्रशासन की हठधर्मिता व निरंकुश कार्यप्रणाली बताया है। आप पार्टी प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा ने बताया कि हम विधानसभा चुनाव लड़ रहे है और वह भी पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाबजूद इसके जबरन ही पार्टी प्रत्याशियों को अनर्गल कार्य बताकर उन्हें परेशान किए जाने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। अब जब मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हमारे ही नहीं बल्कि पार्टी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों के माध्यम से संपन्न करा लिए गए फिर अब पार्टी प्रत्याशी के साथ मतगणना के दौरान 15 लोगों के प्रवेश को लेकर क्यों चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है यदि मांगना ही था तो कुछ समय देते इसके बाद पूरी प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद ही मतगणना कराते लेकिन प्रशासन अपनी जबरन हठधर्मिता और दबाब का कार्य कर पार्टी प्रत्याशियों पर जिम्मेदारी डालकर उन्हें परेशान करने का काम कर रहा है यह सब आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले को लेकर भी हम चुनाव आयोग को शिकायत कर कलेक्टर के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करेंगें।







