शिवपुरी। शिवपुरी जिले के विधानसभा चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। पहले राउण्ड में पिछोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू ने 2100 वोटों से आगे, पोहरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा 11 वोटों से आगे, शिवपुरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे डाकमत पत्रों में ग्रामीण क्षेत्र की पोलिंग बूथ धोहानी और पिपरौनिया से करीब 260 वोटों से आगे चल रही हैं कोलारस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में पहला रुझान सामने आया है उसके अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र यादव करीब एक हजार वोटों से आगे बताए जा रहे हैं।
नोट-सभी परिणाम लगभग के रूप में हैं।