Breaking Ticker

नपा द्वारा नकली मोटर खरीदने के मामले को डाला ठंडे बस्ते में

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी में बीते वर्ष शहरवासियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए खरीदी गई 150 मोटरों के मामले में परिषद की बैठक में हुए विवाद के बाद मोटरों को नकली बताए जाने को लेकर नगर पालिका सीएमओ ने जांच कराने की बात कहीं थी। लेकिन लम्बा समय बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं हो सकी। जिसे लेकर पार्षदों में नाराजगी बनी हुई है। 

यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व 1 अक्टूबर को नगर पालिका ने परिषद का सम्मेलन बुलाया। जिसमेें पांच बिंदुओं में एक बिंदू पानी से संबंधित रखा था और इस पर पार्षदों ने आपत्ति उठाई थी। जिसे लेकर करीब पौने 3 घंटे तक पानी को लेकर हंगामा होता रहा। पार्षदों ने अधिकारियों से एक साल में खरीदी गई 150 मोटरों के बारे में सवाल जबाव किए। जिस पर न नपा के प्रभारी एई आरडी शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा था कि खराबी के बाद बोरवले से मोटरें निकाली तो वह एम्पूलर प्लास्टि की निकल रही हैं। जिससे यह स्पष्ट है कि  मोटरें नकली हैं, वहीं पाईप भी सड़े हुए हैं। प्रभारी एई के इस बयान के बाद पार्षदों ने दोषी ठेकेदार और नपा के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर सीएमओं ने जांच का आश्वासन दिया था। लेकिन डेढ माह बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं हो सकी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------