Breaking Ticker

ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने समर्थकों ने किया धरना प्रदर्शन

शिवपुरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया के नेतृत्व में पार्टी में उनके समर्थकों ने ठकुरपुरा के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। श्री टेडिया ने बताया कि उनका धरना प्रदर्शन 14 दिसंबर शुक्रवार को शाम तक चलेगा। उन्होंने पार्टी आलाकमान से मांग की है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ओर जनभावनओं का सम्मान करते हुए सांसद सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाया जाए। क्योंकि प्रदेश में 15 साल से सत्ता का वनवास भुगत रही कांग्रेस को सत्ता में लाने का मुख्य श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया को है। यह धरना प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया के नेतृत्व में किया जा रहा है। श्री टेडिया का कहना है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में 34 सीटों में से 26 सीटें कांग्रेस जीत सकी है। प्रदेश में उनकी 144 सभाओं ने कांग्रेस की लहर बना दी थी। यहांं तक की सर्वे में भी सांसद सिंधिया  का नाम सबसे उपर था। इसके बावजूद भी उनकी उपेक्षा करना गलत है। 
धरना प्रदर्शन सुबह 11 बजे से ठकुरपुरा के गांधी पार्क मैदान में शुरू किया गया। इस दौरान वहां मौजूद सिंधिया समर्थकों ने सिंधिया के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए नारे लगाए कि जन-जन की है यहीं पूकार अबकी बार सिंधिया सरकार। इसी नारे के साथ उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की आवाज बुलंद की। धरना प्रदर्शन कल शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उत्तर शैलेंद्र टेडिया सहित नपा अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, अजय राज शर्मा, रामकृष्ण सोलंकी, राजेंद्र शर्मा पिंकी, मदन देशवारी, रघुवीर कुशवाह, मनीष सोलंकी, सुरेश भोज, अमृतलाल जाटव, श्रवण लाल धाकड़, अवधेश बेडिया, शंकर खटीक सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------