प्रेमी सहित तीन पर दर्ज हुआ सामूहिक बलात्कार का मामला
शिवपुरी। करैरा कस्बे में 16 वर्षीय एक नाबालिग बालिका को उसका प्रेमी 5 माह पहले भगा ले गया और उसने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को कारित किया। 5 माह से गायब बालिका जब बुधवार को आरोपियों के चंगुल से छूटकर पिता के साथ थाने पहुंची तो पुलिस ने मामले में प्रकरण कायम कर लिया। इससे पूर्व मंगलवार को पीड़ित बालिका के पिता ने एसपी राजेश हिंगणकर से भी शिकायत की थी और पुलिस पर असुनवाई का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366, 376डी, 506 सहित 3/4 पीसीएसओ एक्ट और 3(1)डब्ल्यू(2)3(2)व्हीए एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार कल बुधवार को एक नाबालिग बालिका अपने पिता के साथ करैरा थाने पहुंची। यहां उसने बताया कि उसका प्रेमी गजेंद्र जाटव उसे शादी का झांसा देकर घर से ले गया था और उसने उसे किसी अंजान जगह पर पांच माह तक अपने साथ रखा। जहां गजेंद्र और उसकेे दो मित्र गजराज सिह जाटव और छोटू प्रजापति ने उसके साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म किया।
शिवपुरी। करैरा कस्बे में 16 वर्षीय एक नाबालिग बालिका को उसका प्रेमी 5 माह पहले भगा ले गया और उसने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को कारित किया। 5 माह से गायब बालिका जब बुधवार को आरोपियों के चंगुल से छूटकर पिता के साथ थाने पहुंची तो पुलिस ने मामले में प्रकरण कायम कर लिया। इससे पूर्व मंगलवार को पीड़ित बालिका के पिता ने एसपी राजेश हिंगणकर से भी शिकायत की थी और पुलिस पर असुनवाई का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366, 376डी, 506 सहित 3/4 पीसीएसओ एक्ट और 3(1)डब्ल्यू(2)3(2)व्हीए एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार कल बुधवार को एक नाबालिग बालिका अपने पिता के साथ करैरा थाने पहुंची। यहां उसने बताया कि उसका प्रेमी गजेंद्र जाटव उसे शादी का झांसा देकर घर से ले गया था और उसने उसे किसी अंजान जगह पर पांच माह तक अपने साथ रखा। जहां गजेंद्र और उसकेे दो मित्र गजराज सिह जाटव और छोटू प्रजापति ने उसके साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म किया।






