शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के शांतिनगर में रहने वाली एक महिला ने अपने पति सहित ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताडित करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपीगणों ने पीडिता के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया था और तब से ही वह अपने मायके आकर रह रही थी।
जानकारी के अनुसार 31 जनवरी 2018 को पीडिता चित्रांशी उर्फ गुडिया कोतवाल को उसके पति मोहित कोतवाल, सुधा कोतवाल, राकेश कोतवाल और योगिता कोतवाल निवासीगण आनंद नगर ग्वालियर ने दहेज की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद से आरोपीगणों ने उसे अपने घर में रखने से इंकार कर दिया। इस दौरान कई बार पीड़िता के पिता ने आरोपियों से अनुनय विनय किया। लेकिन आरोपियों ने पीड़िता को बिना दहेज के स्वीकार करने से इंकार कर दिया। जिससे पीडिता ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए थाने पहुंचकर अपना शिकायती आवेदन दिया। जिसकी जांच के बाद उक्त आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 498 ए के तहत प्रकरण कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार 31 जनवरी 2018 को पीडिता चित्रांशी उर्फ गुडिया कोतवाल को उसके पति मोहित कोतवाल, सुधा कोतवाल, राकेश कोतवाल और योगिता कोतवाल निवासीगण आनंद नगर ग्वालियर ने दहेज की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद से आरोपीगणों ने उसे अपने घर में रखने से इंकार कर दिया। इस दौरान कई बार पीड़िता के पिता ने आरोपियों से अनुनय विनय किया। लेकिन आरोपियों ने पीड़िता को बिना दहेज के स्वीकार करने से इंकार कर दिया। जिससे पीडिता ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए थाने पहुंचकर अपना शिकायती आवेदन दिया। जिसकी जांच के बाद उक्त आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 498 ए के तहत प्रकरण कायम कर लिया।