शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम उमरीकलां में बुधवार को एक युवक अशोक पुत्र रामरत्न लोधी ने अपने कमरे में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि मृतक ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों के अनुसार अशोक कल दोपहर अपने घर पर था और वह अपने कमरे में सौने के लिए चला गया। इसके बाद देर शाम तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों न कमरे के दरबाजे को कटकटाया लेकिन कोई जबाव नहीं मिला तो परिजनों ने दरबाजे को तोड़ दिया। जहां अशोक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी परिजनों पुलिस को दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077